जिंदगी के इम्तेहान में यूँ भटक गए, जब तुम मिली तो साथ सुमसे सिमट गए
जिंदगी जीने हमें भी आता है, बस साथ तो दो मंजिल की वोर हमें भी चलने आता है.
हम थोड़ा सा रूत क्या गए, तुम हमसे रुसवा ही कर गए
प्यार का इम्तेहान बड़ा कठिन होता है, इसमें जो जित जाये उसका नसीब होता है.
सच्ची मोहब्बतें खामोश जरुर होती हैं, लेकिन उनका असर जिंदगीभर रहता है.
तू रूठ हजारबार हम मना लेंगे, बस कर वदा की मोहब्बत में शामिल न हो दूसरा.
तुझे पाने तो लाखों आये होने, मै तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.
प्यार जब दिल से हो, तो प्यार करनेवाले भी दिल ही चलता है.
Best Hindi Shayari collection