सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है तुरंत देखें बिना देरी किये | Search Shop on Google

यह बात हम सभी भली भांति जानते है की आज के समय में प्रौद्योगिकी काफी आगे बढ़ चुकी है और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल और लगातार हो रहे विस्तार के चलते काफी सारी चीजें काफी आसान हो चुकी है जो पहले काफी मुश्किल हुआ करती थी। आज से कुछ साल पहले तक अगर किसी व्यक्ति को पास की दवा की दुकान बंद नहीं होती थी तो वह आसपास के लोगों से पूछता था जिसमें गलत जानकारी मिलने का खतरा भी होता था परंतु वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग करते हुए तुरंत पता किया जा सकता है कि ‘सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है’ (Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai) परन्तु फिर भी कई लोग अब भी यह नहीं जानते की यह कैसे करे? जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

क्या सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में ऑनलाइन पता किया जा सकता है?

ऐसा कई बार होता है जब हमारी तबीयत खराब होती है और हमें कोई दवाई चाहिए होती है या फिर हमारे द्वारा नियमित तौर पर उपयोग में ली जाने वाली दवाई फिर में खत्म हो जाती है या डॉक्टर हमें किसी दवाई को लेने की सलाह देता है और हमें वह दवाई खरीदने होती है, लेकिन हमें नजदीक में दवाई की दुकान नहीं मिलती। ऐसे में हमारे दिमाग में यह बात आती है की हम सबसे नजदीकी दवाई की दुकान अर्थात सबसे पास की दवाई की दुकान कैसे ढूंढे और साथ ही क्या सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में ऑनलाइन पता किया जा सकता है?

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

तो अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल कभी आया है कि क्या सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में ऑनलाइन पता किया जा सकता है तो जानकारी के लिए बता दे की यह पूरी तरह से संभव है और आप बेहद ही आसानी से सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में पता कर सकते है। जी हाँ, इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए काफी सारे काम बेहद ही आसानी से किये जा सकते है और उन्ही में से एक काम यह भी है की आप अपने सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में ऑनलाइन पता कर सकते है।

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है कैसे पता करे – Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai Kaise Pata Kare

जैसा की हमने आपको बताया की आज के समय में हमारे देश में ऐसे कई लोग है जो प्रौद्योगिकी का उपयोग करना सटीक रूप से नहीं जानते तो ऐसे में जरूरत पड़ने पर भी वह प्रक्रिया के बारे में पता ना होने के कारण इसके बारे में पता नही लगा पाते। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है जब लोगो को यह पता करना होता है की आखिर उनके सबसे पास की दवा की दुकान कहा है, और वह इसके लिए भी इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाती। ऐसे में अगर आप चाहे तो आसानी से इंटरनेट का उपयोग करके यह पता कर सकते है।

जी हाँ, ऐसे कई लोग है जिन्हे यह बात पता नहीं होगी की आप इंटरनेट का उपयोग करते हुए अपने मोबाइल से ही यह पता कर सकते हो की सबसे पास की दवा की दुकान कहा है, लेकिन यह बिलकुल सच है। अगर आप भी इंटरनेट का उपयोग करते हुए अपने पास की दवाई की दुकान ढूंढ़ना चाहते है तो इसके लिए मौजूद प्रक्रिया बेहद ही आसान है। जी हाँ, अगर आप जानना चाहते हो की सबसे पास की दवा की दुकान कहां है कैसे पता करे (Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai Kaise Pata Kare), तो इसकी प्रक्रिया कुछ इस तरह है:

Google Map का उपयोग करे:

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है के बारे में पता करने के लिए मौजूदा तरीको में से सबसे बेहतर तरीका यह है की आप इसके लिए Google Map का उपयोग करे। जी हाँ, Google Map का उपयोग अधिकतर लोग किसी लोकेशन के बारे में जानने और उस लोकेशन पहुंचने के रास्ते को देखने के लिए करते है लेकिन अगर आप चाहो तो Google Map की मदद से और भी कई सारे काम कर सकते हो और उन्ही में से एक है आसपास की दवा की दुकान ढूंढ़ना। जी हाँ, यह सम्भव है और काफी आसान भी।

तो अगर आप Google Map का उपयोग करके यह पता करना चाहते हो की Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai तो इसके लिए आपको बस एक सामान्य सी आसान प्रक्रिया का अनुसरण करना है। अगर आप प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते तो बता दे की Google Map से पास के मेडिकल स्टोर के बारे में जानने के लिए आपको बस अपने डिवाइज में Location On करनी है और Google Map पर जाकर ‘Medical Store Near Me’ सर्च करना है, जिसके बाद आपको आसपास की सभी दवाई की दुकानों के बारे में पता चल जायेगा।

सीधे Google से पता करे:

आज के समय में करीब-करीब सभी फोन में Google Map होता है लेकिन अगर आपके फोन में Google Map नहीं है या फिर आपको Google Map का उपयोग करना नहीं आता तो ऐसे में आप सीधे Google का इस्तेमाल करते हुए भी बेहद ही आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आखिर आपके सबसे पास की दवा की दुकान कहां है जिससे कि आप जरूरत पड़ने पर तेजी से दवाई ला सको और आपको आगे से दवाई ढूंढ़ने के मामले में किसी भी समस्या का सामना भी ना करना पड़े।

तो अगर आप नहीं जानते कि गूगल का उपयोग करते हुए सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है कैसे पता करे (Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai Kaise Pata Kare) तो इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में इंटरनेट और लोकेशन ऑन करके Google पर Medical Store Near Me सर्च करना है जिसके बाद गूगल आपको आपके आसपास मौजूद सभी मेडिकल स्टोर की जानकारी दे देगा, साथ ही आप वहा से सीधे उन मेडिकल स्टोर तक जाने का रास्ता भी आसानी से देख पाओगे।

Medical Store Apps का इस्तेमाल करे:

पिछले कुछ सालों में हमारे देश में काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन हुई है तो ऐसे में लगभग लगभग सभी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधा आई है जिनमें चिकित्सा का क्षेत्र भी शामिल है। जी हाँ, चिकित्सा के क्षेत्र में काफी तरह नई नई कंपनियां आ चुकी है जो लोगों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधा प्रदान कर रही है। बात की जाए इन कंपनियों के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा की तो उनमें Medicines अर्थात दवाइयों को तुरंत आपके घर तक पहुंचाने की सुविधा भी शामिल है।

जी हाँ, अगर आप किसी नई जगह पर शिफ्ट हुए हो और नहीं जानती कि यहां आस-पास दवा की दुकान कहां है पर आपको तुरंत किसी दवा की आवश्यकता है तो ऐसे में आप आज के समय में इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न Medical Store Apps का इस्तेमाल कर सकते हो। इन एप्प्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से ऑनलाइन ही दवाइया तो आर्डर कर ही सकते हो लेकिन साथ में यह भी पता कर सकते हो कि कंपनी से जुड़े हुए आपके आसपास के मेडिकल स्टोर कहां है, जो आपको ऑफलाइन दवाई खरीदने में भी मदद करेगा।

Google Map से सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है कैसे पता करे?

इस बात में कोई दो राय नहीं है की वर्तमान समय में प्रौद्योगिकी काफी आगे बढ़ चुकी है और प्रौद्योगिकी के इस विकास ने लोगों के जीवन को काफी आसान भी बनाया है और लगातार बना रहा है। आज के समय में आप इंटरनेट के द्वारा काफी सारी चीजें आसानी से पता कर सकते हो फिर चाहे वह आपकी सबसे नजदीकी Medical Shop अर्थात दवाई की दुकान की लोकेशन ही क्यों ना हो। अगर आप Google Map से पता करना चाहते हैं कि Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai? तो निम्न स्टेप्स फॉलो करे:

Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल का नोटिफिकेशन बार ओपन करे और वहा से GPS या Location ऑन करे या फिर Setting में जाकर अपना GPS या Location करे जिससे की आपकी Location Google को पता लग सके।

Step 2 : वैसे तो आज के समय में करीब करीब सभी स्मार्टफोन्स में Google Maps का एप्प होता है लेकिन अगर आपके Smartphone में यह एप्प नहीं है तो इसे Play Store से डाउनलोड कर ले, और ओपन करे।

Step 3 : एक बार जब आप अपने Smartphone में Google Map का एप्प ओपन कर लेंगे तो चेक करे की उसमे Blue Tick के द्वारा आपकी एक्यूरेट Location दिखाई जा रही है या नहीं, क्युकी लोकेशन सही नहीं होने पर जानकारी भी सही नहीं मिलेगी।

Step 4 : एक बार जब आप यह चेक कर ले की Google Map में आपकी लोकेशन सही आ रही है या नहीं तो उसके बाद ऊपर दिए गए Search के विकल्प पर क्लिक करे और ‘Medical Stores Near Me’ लिखकर Search करे।

Step 5 : इसके बाद आपको आपके आस पास के सभी Medical Stores के बारे में बता दिया जायेगा। आप इनमे से सबसे ऊपर आ रहे अर्थात अपने सबसे नजदीकी Medical Store के विकल्प पर क्लिक करके Direction के विकल्प के द्वारा वहा तक जाने का रास्ता भी देख सकते है।

तो कुछ इस तरह से हमारे द्वारा ऊपर बताये गए Steps को फॉलो करके आप बेहद ही आसानी से Google Map का उपयोग करते हुए यह पता कर सकते हो की आपके ‘सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है’ (Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai) तो यह तरीका नजदीकी मेडिकल स्टोर के बारे में पता करने का सबसे बेहतर तरीका है। Google Map के द्वारा आप ना केवल नजदीकी Medical Shop के बारे में पता कर पाओगे बल्कि उस तक पहुंचने के लिए Direction भी आपको Google Map पर ही मिल जायेगा।

Google से Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai कैसे पता करे?

इस लेख में हम आपको अब तक यह बता चुके है की आखिर Google Map का इस्तेमाल करते हुए कैसे पता करे की आपके ‘सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है’ (Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai) लेकिन एक बड़ी समस्या यह है की कई लोगो को Google Map का उपयोग करना ही नही आता। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप Google Map की जगह सीधे Google का उपयोग कर सकते है। Google का उपयोग करते हुए नजदीकी Medical Store के बारे में पता करने की प्रक्रिया कुछ इस तरह है:

Step 1 : सबसे पहले अगर आपने अपने फ़ोन में लोकेशन या फिर कहा जाये तो GPS ऑन नहीं कर रखा तो Notification Bar से या फिर Settings में जाकर Location या GPS ऑन करे जिससे की आपको सही जानकारी मिले।

Step 2 : इसके बाद फ़ोन में Google App या Google Chrome ओपन करे। वैसे तो अधिकतर फ़ोन में Google Chrome या फिर Google App होता है लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन में दोनों ही एप्प नहीं है तो आप इन्हे Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Step 3 : एक बार जब आप लोकेशन या जीपीएस ऑन करने के बाद अपने फोन में Google Chrome App या फिर Google का App ओपन कर लो तो उसके बाद ऊपर दिए गए Search के विकल्प क्लिक करे और ‘Medical Store Near Me’ लिखके सर्च करे।

Step 4 : जैसे ही आपकी सर्च पूरी होगी, आपको आपकी Location के पास के Medical Stores की लिस्ट दे दी जाएगी, जिसके बाद आप बेहद ही आसानी से Stores के सामने दिए गए Directions के विकल्प पर क्लिक करके वहा तक जाने का रास्ता भी पता कर पाओगे।

तो कुछ इस तरह से हमारे द्वारा बताये गए Steps को सटीक रूप से फॉलो करते हुए आप बेहद ही आसानी से अपने Smartphone और Internet का उपयोग करते हुए Google के द्वारा यह पता कर सकते है की आपके सबसे पास की दवा की दुकान कहां है (Sabse Paas Ki Dawa Ki Dukan Kaha Hai)? तो अगर आप यह पता करना चाहते हो की आपके सबसे पास की दवा की दुकान कहा है तो गूगल इसके लिए मौजूदा सबसे बेहतरीन तरीको में से एक है और हम आपको यह तो बता ही चुके है की इसकी प्रक्रिया क्या है।

Medical Store Apps सेसबसे पास की दवाई की दुकानकैसे पता करे?

इंटरनेट पर ऐसी काफी सारी वेबसाइट पर एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको घर बैठे हुए मेडिसिन अर्थात दवाइयां डिलीवरी करने का कार्य करते हैं। इन एप्प्स और वेबसाइट्स से काफी सारी दुकाने जुडी हुई रहती है लेकिन तो ऐसे में अगर आप चाहें तो इन एप्लीकेशंस का उपयोग करते हुए पता कर सकते हैं कि आप के सबसे पास की दवाई की दुकान कहां है? ऐसे कई एप्प्स उपलब्ध है जो मेडिसिन डिलीवरी का काम करते है और उन एप्प्स में Netmeds, Pharmeasy और Netmeds जैसे एप्प्स शामिल है।

Read More:

चाँद धरती से कितना दूर है?

निष्कर्ष!

दवाइया लेने के मामले में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की तेरी पसंद नहीं करता क्योंकि यह उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में कई बार जब व्यक्ति के पास दवाइयां खत्म हो जाती है या फिर डॉक्टर की सलाह पर उसे दवाइयां लेनी होती है तो वह यह जानना चाहता है कि आखिर सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है (Sabse Pas ki Dukan) लेकिन कई बार लोगों को यह आसानी से पता नहीं लग पाता। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने यह बताया है कि सबसे पास की दवा की दुकान कहां है के बारे में कैसे पता करें। उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद कोई ज्ञानवर्धक रहा होगा।